Lyrics

ऐ काश, काश यूँ होता
हर शाम साथ तू होता
चुप-चाप दिल ना यूँ रोता
हर शाम साथ तू होता

गुज़ारा हो, तेरे बिन गुज़ारा
अब मुश्किल है लगता
नज़ारा हो, तेरा ही नज़ारा
अब हर दिन है लगता

Lyrics continue below...

Don't want to see ads? Upgrade Now

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता
दिल अगर ये बोल पाता
बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ
तेरे संग जो पल बिताता
वक़्त से मैं वो माँग लाता
याद करके मुस्कुराता, हाँ

तू मेरी राह का सितारा
तेरे बिना हूँ मैं आवारा
जब भी तन्हाई ने सताया
तुझको बेसाख़्ता पुकारा

चाहत है मेरी ला-फ़ना
पर, मेरी जाँ, दिल में हूँ रखता, हाँ-हाँ

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता
दिल अगर ये बोल पाता
बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ
तेरे संग जो पल बिताता
वक़्त से मैं वो माँग लाता
याद करके मुस्कुराता, हाँ

You belong to me
Our love was meant to be
I know you feel it too
Each time I look at you

ख़्वाबों का कब तक लूँ सहारा
अब तो तू आ भी जा, ख़ुदा-रा
मेरी ये दोनों पागल आँखें
हर पल माँगे तेरा नज़ारा

समझाऊँ इनको किस तरह
इन पे मेरा बस नहीं चलता, हाँ-हाँ

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता
दिल अगर ये बोल पाता
बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ
तेरे संग जो पल बिताता
वक़्त से मैं वो माँग लाता
याद करके मुस्कुराता, हाँ

Writer(s): Sayeed Quadri, Harshit Saxena

Don't want to see ads? Upgrade Now

Similar Tracks

API Calls

Scrobble from Spotify?

Connect your Spotify account to your Last.fm account and scrobble everything you listen to, from any Spotify app on any device or platform.

Connect to Spotify

Dismiss