Lyrics
जब से आ गए, मेरी ज़िंदगी तुम बन गए
अपने दिल में मुझ को थोड़ी सी पनाह दो
मैं ना चाहूँ तुम को खुद से यूँ जुदा देखना
मुझ को जाने की ना कोई भी वजह दो
इन राहों में तूने मुझे पुकारा (पुकारा)
बने जीने का जो तुम ही सहारा (सहारा)
तेरी बाँहों में मिला मुझे ठिकाना
कुछ कहना है दिल को तुझे
मेरे साथ रह जा तू
मेरे साथ रह जा तू
कुछ ख़ास कह जा तू
कुछ ख़ास कह जा तू
मेरे साथ रह जा...
कुछ ख़ास कह जा...
दिल के जो जुड़ चुके धागे ये
तेरे दिल से टूटे ना कभी (टूटे ना कभी)
"चाँद-तारे मैं तोड़ ला दूँगा"
जो भी ये बोलते हैं, झूठे हैं सभी (झूठे हैं सभी)
दिल के जो जुड़ चुके धागे ये
तेरे दिल से टूटे ना कभी
(टूटे ना कभी, टूटे ना कभी, टूटे ना कभी)
"चाँद-तारे मैं तोड़ ला दूँगा"
जो भी ये बोलते हैं, झूठे हैं सभी
इन राहों में तूने मुझे पुकारा
बने जीने का जो तुम ही सहारा
तेरी बाँहों में मिला मुझे ठिकाना
कुछ कहना है दिल को तुझे
मेरे साथ रह जा तू
मेरे साथ रह जा तू
कुछ ख़ास कह जा तू
कुछ ख़ास कह जा तू
मेरे साथ रह जा...
कुछ ख़ास कह जा...
मेरे साथ रह जा तू