歌词
तेरे बिन अब ना जियूँ
तू ही तो है मेरा, बेलिया
तेरे होने वाले कल से मैं
ख़ुद को जोड़ता हूँ, बेलिया
सोच ना सके, मेरा दिल यही कहे
अब मैं मान लूँ तुझे, तू मेरा फ़ितूर
और मैं दीवाना तेरे वास्ते ही तो हूँ, बेलिया
पर मैं ना कह सका
इस पल में थम जाएँ हम, साथिया
सुन रहे हो ना?
तुझसे कहना है मुझे
तू ही मेरी साँस है, बेलिया
हर लम्हा जो मैं हूँ जिया
तू ही मेरी आस है, बेलिया
सोच ना सके, मेरा दिल यही कहे
अब मैं मान लूँ तुझे, तू मेरा फ़ितूर
और मैं दीवाना तेरे वास्ते ही तो हूँ, बेलिया
पर मैं ना कह सका
इस पल में थम जाएँ हम, साथिया
सुन रहे हो ना?
तू ही तो है मेरा...
तू ही तो है मेरा फ़ितूर
और मैं दीवाना तेरे वास्ते ही तो हूँ, बेलिया (बेलिया)
पर मैं ना कह सका
इस पल में थम जाएँ हम, साथिया (हम थम जाएँ, हम थम जाएँ)
सुन रहे हो ना?