歌词
ऐ, तू मुझे बचा ज़रा
ये दिन बुरा चला मेरा
हफ़्ते के सारे पल दौड़े-दौड़े भागे चले
तू जो नहीं तो ये पागल बना दें हमें
तू है मेरा Sunday
क्यूँ ना मिल के हम कुछ ना करें?
तू है मेरा Sunday
थम के ज़रा दम क्यूँ ना भरें?
तू है मेरा Sunday, Sunday
तू है मेरा Sunday, Sunday
Sunday
तकियों से कुश्तियाँ, बिस्तर की सुस्तियाँ
Coffee की चुस्कियाँ crossword के दरमियाँ
गरम जलेबियाँ, खुली उबासियाँ
पैरों की मालिशें, शामों की झपकियाँ
हर day जो तेरा हो, तो क्या ग़म हो?
जब कोई ग़म ना हो, वो तेरा day
तू है मेरा Sunday
क्यूँ ना मिल के हम कुछ ना करें?
तू है मेरा Sunday
थम के ज़रा दम क्यूँ ना भरें?
तू है मेरा Sunday, Sunday
Sunday
ऐ, तू मुझे बचा ज़रा
ये दिन बुरा चला मेरा
हफ़्ते के सारे पल दौड़े-दौड़े भागे चले
तू जो नहीं तो ये पागल बना दें हमें
तू है मेरा Sunday
क्यूँ ना मिल के हम कुछ ना करे?
तू है मेरा Sunday
थम के ज़रा दम क्यूँ ना भरें?
तू है मेरा Sunday, Sunday
तू है मेरा Sunday, Sunday
Sunday