歌词
थोड़ा सा मतलबी है दिल
तुम ही की बात मुझसे छुपाए
समझी नहीं ये मेरी ख़ता है
पर थोड़ा सा दिल ये बेवफ़ा है
राहों ने खोली हैं बाँहें
खिड़कियों से झाँकती कुछ निगाहें
तुम भी हो, मैं यहाँ
क़िस्से, उफ़, दस्ताँ
दिल की ज़ुबानी सुना दूँ
ये गलियाँ अकेली हैं खड़ी
और हवा भी चुप सी है बढ़ी
इस महफ़िल में तारे नहीं
पर तुम हो तो ये दिल बहल जाएगा
बड़ा नौकंटी है ये दिल
खेल खेलता बड़े है
टूटने का डर है इसलिए
तुमसे ये अजनबी सा बने है
बादलों ने सहर बुलाई
राहों ने बत्तियाँ बुझाई
तुम भी हो, मैं यहाँ
क़िस्से, उफ़, दस्ताँ
दिल की ज़ुबानी सुना दूँ
ये गलियाँ अकेली हैं खड़ी
और हवा भी चुप सी है बढ़ी
इस महफ़िल में तारे नहीं
पर तुम हो तो ये दिल बहल जाएगा
सूनी-सूनी सी लग रही ये ज़मीं
कश्तियाँ भी पानी में थम गई
कुछ फ़ीका सा है ये आसमाँ
पर तुम हो तो ये दिल बहल जाएगा
सूनी-सूनी सी लग रही ये ज़मीं
कश्तियाँ भी पानी में थम गई
कुछ फ़ीका सा है ये आसमाँ
पर तुम हो तो ये दिल बहल जाएगा